Bharmour

भरमौर पहुंचा भद्रवाह के श्रधालुओं का सबसे बड़ा जत्था

Spread the love

पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान जन्माष्टमी स्नान में भाग लेने के लिए भद्रवाह क्षेत्र का सबसे बड़ा जत्था सोमवार को चौरासी परिसर भरमौर पहुंचा चौरासी परिसर के पुजारियों ने इनका स्वागत किया इस मौके पर भद्रवाह के भक्तों की टोली नाचते गाते हुए चौरासी परिसर में दाखिल हुई बता दें कि दो दिन बाद जन्माष्टमी के उपलक्ष में स्नान होगा जिसमें भद्रवाह क्षेत्र के हजारों श्रद्धालू आस्था की डुबकी लगाएंगे।