भरमौर पहुंचा भद्रवाह के श्रधालुओं का सबसे बड़ा जत्था
पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान जन्माष्टमी स्नान में भाग लेने के लिए भद्रवाह क्षेत्र का सबसे बड़ा जत्था सोमवार को चौरासी परिसर भरमौर पहुंचा चौरासी परिसर के पुजारियों ने इनका स्वागत किया इस मौके पर भद्रवाह के भक्तों की टोली नाचते गाते हुए चौरासी परिसर में दाखिल हुई बता दें कि दो दिन बाद जन्माष्टमी के उपलक्ष में स्नान होगा जिसमें भद्रवाह क्षेत्र के हजारों श्रद्धालू आस्था की डुबकी लगाएंगे।