Bharmour

भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने भेडपालक के डेरे में खाया खाना …..

Spread the love

भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राजा हाल ही में जनजातीय क्षेत्र भरमौर कि दूरदराज की पंचायत क्वारसी गए हुए थे वहां उन्होंने रात भर नाग मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां से लौटने के बाद एक भेड़ पालक के डेरे में उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में अपने समर्थकों सहित भेड़ पालक की डेरे में बैठे हुए हैं और वहां पर गद्दी गाने को गा रहे हैं । यह गाना जिसे अक्सर यहां के लोग गाते रहते हैं इस गाने में ऐसा वर्णन है कि जहां भेड़ पालक बैठते हैं वहां से भेड़ बकरियां चली जाती है लेकिन उनके बैठने वाला स्थान होता है बाद वह अकेला रह जा