भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने भेडपालक के डेरे में खाया खाना …..
भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राजा हाल ही में जनजातीय क्षेत्र भरमौर कि दूरदराज की पंचायत क्वारसी गए हुए थे वहां उन्होंने रात भर नाग मंदिर में पूजा-अर्चना की और वहां से लौटने के बाद एक भेड़ पालक के डेरे में उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इस वीडियो में अपने समर्थकों सहित भेड़ पालक की डेरे में बैठे हुए हैं और वहां पर गद्दी गाने को गा रहे हैं । यह गाना जिसे अक्सर यहां के लोग गाते रहते हैं इस गाने में ऐसा वर्णन है कि जहां भेड़ पालक बैठते हैं वहां से भेड़ बकरियां चली जाती है लेकिन उनके बैठने वाला स्थान होता है बाद वह अकेला रह जा