Bharmour

चौरासी परिसर भरमौर में भद्रवाह के श्रधालुओं ने किया जातर का आयोजन

Spread the love

मंगलवार को चौरासी परिसर में जम्मु कश्मीर के भद्रवाह के श्रद्धालुओं ने जातर का आयोजन किया जिसमें वहां के श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर खूब नृत्य किया इस मौके पर पूरा चौरासी परिसर भगवान भोले के नारों से गूंज उठा बता दें कि बड़े स्नान में भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भरमौर पहुंच रहे हैं।