शाही स्नान की रात तियारी में मनाया गया द्रुवडी महोत्सव
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत कुठेड़ के तीन गांवो में द्रुवडी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें इन तीन गांवो की लड़कियों ने पारंपरिक वेशभूषा में सदियों से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन किया बता दें कि होली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठेड़ के झिकली तियारी, ऊपरी तियारी और कलाह गांवो में यह उत्सव सदियों से धूमधाम से मनाया जा रहा है।