विक्रम ठाकुर ने विधानसभा में कहा कि परिवहन मंत्री जहाँ कहेगा बस वहीँ चलेगी
विधानसभा में रविवार को तीखी बहस हुई जिसमे बोलते हुए परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि बसें वही चलेगी जहां परिवहन मंत्री कहेगा विधानसभा में तीखी बहस हुई जिसमे सरकार के कई मंत्री और विपक्ष के विद्यायक गुथमगुथा होते देखे गए विधानसभा में सरकार के मंत्रियों और विपक्ष के विधायकों की आपस में टकराने की विडियो शोसल मीडिया में वायरल हुई।