Bharmour

भरमौर से TAC मेंबर चुने गए हेमराज ने ताजपोशी के लिए ललित ठाकुर को दिया क्षेर्य सुनिए पूरी बातचीत …

Spread the love

जनजातीय क्षेत्र भरमौर से जनजातीय सलाहकार परिषद में 2 सदस्यों की नियुक्ति हुई है उनमें से एक सदस्य से आज ट्राइबल टुडे टीवी ने खास मुलाकात की जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से उनकी यह ताजपोशी हुई है उन्होंने इस ताजपोशी के लिए किलोड़ वॉर्ड से जिला परिषद और कॉपरेटिव बैंक के निदेशक ललित ठाकुर को पूरा श्रेय दिया उन्होंने कहा कि ललित ठाकुर की वजह से ही आज उनको इस पद पर काबिज होने का मौका मिला है हेमराज के अनुसार वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और शायद यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें यह सम्मान दिया है उन्होंने कहा कि ललित ठाकुर की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी प्रमुख में मजबूत होगी और उन्हीं की अगुवाई में अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी लड़ने जा रही है। #tacmemberhemraj #newtacmemberbharmour