Pangi

TAC कमेटी में हुई ताजपोशी को लेकर भरमौर और पांगी से कोंग्रेस हाई कमान को भेजे गए ज्ञापन …

Spread the love

जनजातीय क्षेत्र पांगी में मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई जिसमें जनजातीय सलाहकार परिषद में पांगी से शामिल किए गए एक व्यक्ति का भारी विरोध किया गया इस मौके पर 150 लोगों ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा और साफ साफ कहा गया कि 15 दिनों की भीतर अगर इस नियुक्ति को निरस्त नहीं किया गया तो पांगी घाटी के समस्त नेता पार्टी से त्यागपत्र दे देंगे जिसके चलते पार्टी को भारी नुकसान किया हो सकता है उनका कहना है कि जिस व्यक्ति को इस परिषद में शामिल किया गया है उसके पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तक नहीं है उधर सूत्रों की माने तो भरमौर में हुई भी इन नियुक्तियों को लेकर एक प्रस्ताव कांग्रेस हाईकमान को भेजा गया है। #tacmemberpangi#tacmemberbharmour