विधानसभा क्षेत्र भरमौर में मेहर चंद महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 1464 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई है…
विधानसभा क्षेत्र भरमौर में मेहर चंद महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 1464 लोगों की आंखों की निशुल्क जांच की गई है। इस ट्रस्ट के द्वारा 125 लोगों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए कांगड़ा के मरण्डा अस्पताल भेजा जाएगा। कई दिनों तक चलने वाले इस निशुल्क कैंप में 671 पुरुषों व 793 महिलाओं का निशुल्क आंखों का चेकअप किया गया है। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र भरमौर की विभिन्न विभिन्न पंचायत में 11 निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज भी विशेष रूप से मौजूद रहे। यही नहीं इस कैंप के दौरान भरमौर के विधायक डॉक्टर जनक राज ने कई लोगों का चेकअप भी किया। इसकी जानकारी देते हुए विधायक डॉक्टर जनकराज ने कहा है कि इस कैंप के दौरान जिन भी मरीज ने चेकअप करवाया उसमें से अधिकतर लोगों की आंखों में कुछ ना कुछ समस्याएं नजर आए यही नहीं उन्होंने कहा है कि इन कैंपों के दौरान बतौर डॉक्टर उन्होंने पाया है कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर में महिलाओं में अधिकतर सिरदर्द की समस्या सामने आई है। उन्होंने इसके लिए तनाव का हवाला देते हुए कहा है कि यह अधिकतर समस्याएं तनाव के कारण होती हैं जो यहां की महिलाएं अधिकतर ले रही हैं।
गौरतलब है पिछले के दिनों से पूरे विधानसभा क्षेत्र के जनजातिय व गैर-जनजातीय क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों को मुफ्त में चश्में भी बांटे गए हैं। इस कार्यक्रम में भरमौर के विधायक डॉक्टर जनकराज ने भी स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर कई मरीजों का चेकअप भी किया और उन्हें दवाइयां भी लिखी है।
इसकी जानकारी देते हुए विधायक डॉक्टर जनक राज ने कहा है कि वह भविष्य में इस तरह के कई और कैंपों का आयोजन करने की कोशिश करेंगे। ताकि यहां के गरीब लोगों को अपने स्वास्थ्य संबंधी चेकअप और दवाइयां के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़े। हालांकि इस कैंप के दौरान लोगों ने विधायक से मांग की है कि वह बीपी शुगर व दूसरी बीमारियों के लिए चेकअप कैंपों का आयोजन भी करें ताकि ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य संबंधित चेकअप के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़े। जानकारी के अनुसार इस कैंप में जिन लोगों की आंखों में नजर संबंधी समस्या आई है और ऑपरेशन करना आवश्यक होगा इसके लिए इस ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क कांगड़ा के मांरडा में इन लोगों की आंखों का ऑपरेशन भी किया जाएगा। इसके लिए आने-जाने का खर्चा भी ट्रस्ट के द्वारा उन्हें दिया जाएगा।