Bharmour

लिलह की गान पंचायत के संजय कुमार बने सहायक प्रोफ़ेसर …..

Spread the love

विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गाण के छतकड़ गांव के संजय कुमार की नियुक्ति अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में हुई है बता दें कि संजय कुमार का जीवन बेहद गरीबी में गुजरा है और और उनको शिक्षा ग्रहण करने के लिए घंटों पैदल चलकर विद्यालय तक पहुंचना पड़ा है संजय कुमार के पिता ताराचंद ने बताया कि वह बेहद साधारण परिवार से थे और उसकी वजह से उन्हें संजय कुमार की पढ़ाई में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा उनके अनुसार जब संजय कुमार की प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई तो वह तो स्कूल थोड़ा नजदीक था लेकिन जब माध्यमिक स्कूल में संजीव कुमार का दाखिला हुआ तो उसे रोजाना 10 से 12 से किलोमीटर का पैदल सफर करना पड़ता था स्कूल पहुंचने के लिए जबकि जब उन्होंने सेकेंडरी की शिक्षा हासिल की तो उसके लिए उसे 15 से 16 से किलोमीटर के बीच का सफर पैदल तय करना पड़ता था और ताराचंद का कहना है कि उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों को खुशी की लहर है संजय कुमार के चाचा और पंचायत के उपप्रधान काका राम ठाकुर ने बताया कि संजय कुमार की नियुक्ति से उनके बच्चों को एक नया प्रेरणा का स्रोत मिल गया है और उन्हें उम्मीद ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि संजय कुमार की इस कामयाबी से प्रभावित होकर उनके कई बच्चे ऐसे आयाम स्थापित करेंगे।