कीड़ी स्कूल की अर्चना ठाकुर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पायदान पर
कीड़ी स्कूल की अर्चना ठाकुर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम पायदान पर
जिला चम्बा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीड़ी की छात्रा अर्चना ठाकुर ने जिला चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपने अभिभावकों तथा स्कूल का नाम रोशन किया है बता दें कि इस प्रतियोगिता में कीड़ी स्कूल की अर्चना ठाकुर प्रथम स्थान पर गर्ल स्कूल चम्बा की छात्रा कन्या शर्मा दूसरे स्थान पर जबकि पंकना शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।