ट्राइअंफ शो ऑन स्नो फुटबाल लीग में आज बेबी लीग का समापन आवासीय आयुक्त पांगी सुश्री रितिका जिंदल के द्वारा किया गया……..
पांगी :इस प्रतियोगिता में अंडर 8 श्रेणी का फाइनल मुकाबला पांगी यंगस्टरस और पांगी मेडरिड के मध्य खेला गया जिसमे पांगी यंगस्टरस के तरुण ने तीन गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिलवाई।इस में बेस्ट मेल प्लेयर तरुण, बेस्ट फीमेल प्लेयर शिवांशी और इमर्जिंग प्लेयर विराज रहे।वहीं अंडर 14 श्रेणी का फइनल मैच राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ड्रैगन्स और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी के मध्य खेला गया जिसमे राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ड्रैगन्स की टीम ने 1-0 से जीत अर्जित की। इस में बेस्ट मेल तनय, बेस्ट फीमेल अनगमो और इमर्जिंग प्लेयर पियूष, सपार्टन टीम से रहे।
अंत्डर्र 12 श्रेणी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी एफ सी और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी टाइटंस के मध्य करवाया गया जिसमे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी टाइटंस की ओर से अमित ने 5 गोल कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलवाई।बेस्ट मेल प्लेयर अमित, बेस्ट फीमेल शीतल और इमेर्जिंग प्लेयर नितिन को दिया गया।
शाम के समय सीनियर वर्ग के 2 मैच खेले गए ।
पहला मैच डिगरी कॉलेज किलाड व जी.डी सी किलाड (बाएज) के मध्य खेला गया ।
जिसमे डिगरी कॉलेज किलाड के रमेश ने 1 गोल करके अपनी टीम जीत दिला दी ।
दूसरा मैच जी एस.एस किलाड व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी के अमित ने गोल करके 1-0 से जीत कर मैच अपने नाम किया ।
डिगरी कॉलेज किलाड व एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पांगी दोनो टीमें कल से सीनियर वर्ग मे लीग मैच मे खेलेंगे ।