सुख आश्रय योजना के तहत भरमौर में 29 बच्चों कोवितरित किए पात्रता प्रमाण पत्र
भरमौर 17,नवम्बर
मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत आज बाल विकास परियोजना कार्यालय भरमौर में जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि ठाकुर द्वारा 29 अनाथ बच्चों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किये गए। उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि सुख आश्रय योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की एक अनूठी और श्रेष्ठ पहल हैं। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी भरमौर अमर सिंह वर्मा, जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ सहित लोग उपस्थित रहे।