Himachal Pradesh

आसमानी बिजली का कहर, तीन गोशालाएं राख

Spread the love

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे,

विकास खंड नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत कलेड में आसमानी बिजली गिरने से तीन गौशालाएं जल कर राख हो गई। ग्राम पंचायत कलेड की प्रधान बबीता देवी ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे उन्हें हादसे की की सूचना मिली तथा उन्होंने फायर ब्रिगेड तथा अन्य ग्रामीणों को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि आग लगने के समय गौशालाओं में मवेशी मौजूद थे, लेकिन गांववासियों के सहयोग से उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। इस बारे में हलका पटवारी को भी सूचित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत कलेड की प्रधान बबीता देवी व पूर्व प्रधान पवन कुमार ने प्रशासन से अग्निकांड के पीड़ितों चुनी लाल, राजकृष्ण व तुलसी को उचित मुआवजा देने की मांग की है।