Himachal Pradesh

वोटर हैल्पलाईन एप्प या वोटर पोर्टल पर 4 मई तक करें पंजीकरण 

Spread the love

1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले होंगे पात्र-कुलबीर सिंह राणा

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे भरमौर,

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के सामान्य चुनाव 1 जून 2024 को होने निर्धारित हुए हैं।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भरमौर उप मंडल में  ‌ लोकतन्त्र में प्रत्येक वोट के महत्व बारे जागरूकता पैदा करने, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अवश्य भाग लेने व मतदान के प्रति हर नागरिक को सजग करने हेतु कालेज, स्कूल, बीएलओ, जनप्रतिनिधियों, युवक मण्डल, महिला मण्डल तथा स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न  माध्यमों से मतदाता जागरूकता मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने  बताया कि “चरणबद्ध मतदाता जागरण व निर्वाचक सहभागिता ” कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने अथवा आवास स्थानातरण की स्थिति में नाम स्थानातरण करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाते हुए पात्र व्यक्ति वोटर हैल्पलाईन एप्प या वोटर पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है जिसकी  अंतिम तारीख 04 मई 2024 है। 

उन्होंने यह भी बताया कि अगर आप 01 मई , 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं तो आपके लिए यह लोकसभा सामान्य चुनाव में मतदान करने  हेतु सुनहरा व अंतिम अवसर है। उन्होंने  पंजीकरण हेतु पात्र नागरिकों, विद्यार्थियों व बुद्धिजीवियों से अपील कि वह उपरोक्त ऑनलाईन माध्यम की सहायता अथवा  अपने बूथ लेवल अधिकारी से आज ही सम्पर्क करें। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट का महत्व व एक वोट की ताकत को समझाने बारे जागरुकता पैदा करने के साथ मतदान के दिन सभी अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें व अन्य को भी प्रेरित करें। 

एडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने हेतु तथा शिकायतों के निवारण के लिए प्रदेश मुख्यालय स्तर पर निःशुल्क कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। कोई भी लैंडलाइन / मोबाइल उपभोक्ता निःशुल्क कॉल (टोल फ्री) नम्बर 1950 (हिमाचल के अन्दर) / 0177-1950 (हिमाचल के बाहर) से प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते  है। उक्त निःशुल्क नम्बर 1950 से जनसाधारण अपने मतदान केन्द्र तथा उसके लिए नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के सन्दर्भ में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

 उन्होंने  बताया कि अधिक जानकारी हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एडीएम, भरमौर के कार्यालय  अथवा दूरभाष संख्या 01895-225027 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

ReplyReply allForwardYou can’t react with an emoji to a large group