Himachal PradeshLahaul SpitiTribal

Lahaul Spiti: दारचा में फंसे 200 ट्रक, 350 चालक और हेल्पर, बारालाचा-लेह मार्ग बड़े वाहनों के लिए है बंद

Spread the love

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे , कुल्लू/लाहौल,

200 ट्रक जिला प्रशासन की बिना अनुमति के ही दारचा के समीप पहुंच गए हैं। इनमें 350 के करीब चालक और हेल्पर शामिल हैं। अब ये यहां फंस गए हैं, आगे नहीं जा सकते।
उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम के निरीक्षण के उपरांत ही वाहनों को छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा। जब तक सीमा सड़क संगठन की ओर से इस मार्ग को बहाल न किया जाता, तब तक ट्रकों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। कहा कि जिला प्रशासन की जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एडवाइजरी का पालन करें और अपडेट लेते रहें। इसके लिए लोग डीडीएमए के हेल्पलाइन नंबर 1077, 9459461355 और लैंड लाइन नंबर 01900-202510, 202517 एवं 202509 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
कोट

बारालाचा दर्रा से लेकर किलिंग सराय तक भारी वाहनों के लिए सड़क अवरुद्ध है। सेना के वाहनों के काफिले की आवाजाही के उपरांत ही भारी वाहनों को जिला प्रशासन की ओर से अनुमति प्रदान की जाएगी। दारचा में जो भारी वाहन के चालक और उनके सहयोगी फंसे हैं, उनकी उचित व्यवस्था के लिए वाहन मालिक और ट्रक यूनियन भी सहयोग करे-राहुल कुमार, उपायुक्त, लाहौल स्पीतिजनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के दारचा से आगे बारालाचा दर्रा-लेह सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध है। यह मार्ग भारी वाहनों के लिए सीमा सड़क संगठन की ओर से बहाल नहीं किया गया है। लेकिन, 200 ट्रक जिला प्रशासन की बिना अनुमति के ही दारचा के समीप पहुंच गए हैं। इनमें 350 के करीब चालक और हेल्पर शामिल हैं। अब ये यहां फंस गए हैं, आगे नहीं जा सकते।जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम तक लगभग 200 के करीब भारी वाहन दारचा पुलिस चेक पोस्ट पर रोके गए हैं। इसमें 350 से अधिक ड्राइवर, हेल्पर हैं। जिला प्रशासन ने उन्हें आवश्यक भोजन सामग्री उपलब्ध करवाकर उचित व्यवस्था की है। बताया कि मौसम की अनुकूलता पर 20 मई तक मनाली-लेह मार्ग को बहाल किया जाएगा। लिहाजा लेह की ओर आने वाले ट्रक, भारी वाहन चालक मनाली से आगे न आएं।