कांग्रेस काल में रुक गया प्रदेश का विकास
राज्य सरकार पर बरसे जयराम ठाकुर
संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे,
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब प्रदेश के लोगों ने मुझे सरकार में रहकर सेवा का मौक़ा दिया तो मैंने पूरे प्रदेश के एक समान विकास को अपना लक्ष्य बनाया। बिना किसी भेदभाव के काम किया। जनहित को सर्वोपरि रखा। समाज के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने का काम किया। पांच साल के कार्यकाल में रिकॉर्ड सडक़ें बनाई, हिमकेयर, गृहिणी, सहारा, शगुन, स्वावलंबन जैसी योजनाओं से प्रदेश के लोगों को सशक्त करने का काम किया। सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बजट को तीन गुना से भी ज़्यादा बढ़ा दिया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने लोगों को दस झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की और सत्ता में आते ही हमारी सरकार द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही योजनाओं को बंद करने के लिए उनके बजट को रोक दिया।
सराज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज लोगों को न हिम केयर से नि:शुल्क इलाज मिल रहा है और न ही अशक्त लोगों को सहारा पेंशन। जयराम ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश में कार्यरत डेढ़ हज़ार संस्थानों को डिनोटिफाई करने पर मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की स्व. वीरभद्र सिंह की सरकार ने चुनाव आचार संहिता के लागू होने के ठीक पहले 21 डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। कोई बजट प्रावधान नहीं किया था। जब हमें मौक़ा मिला, तो हमने उन्हें बंद नहीं किया, बल्कि उन्हें चलाने की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि हमने बिना कोई गारंटी दिए जनहित में दर्जनों योजनाएं दीं, जिससे लाखों की संख्या में लोग और उनके परिवार लाभांवित हुए है लेकिन गारंटी देने वाली सरकार नाकाम रही है कांग्रेस हमेशा झूठे बाधे करती है