BharmourHimachal PradeshTribal

भारी ब्लास्टिंग से घरों को खतरा, हिलने लगते हैं खिड़की-दरवाजे

Spread the love

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे,

चंबा। खड़ामुख-होली मार्ग पर दरकी पहाड़ी से बंद पड़ी सड़क को बहाल करने में कंपनी भारी क्षमता वाले ब्लास्ट कर रही है।

इससे खणी पंचायत की जमीन और लोगों के घर थरथरा रहे हैं। इससे पंचायत वासी सहम रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग को बहाल करने के लिए इतनी भारी क्षमता वाले ब्लास्ट का इस्तेमाल न किया जाए। पंचायत की पहाड़ी इन ब्लास्ट की वजह से जर्जर हो सकती है।

ऐसा होने पर लोगों के घर भी भूस्खलन की चपेट में आ सकते हैं। जब भी कंपनी ब्लास्ट करती है तो उसकी आवाज इतनी भयंकर होती है कि लोगों के घरों के खिड़की-दरवाजे हिलना शुरू हो जाते हैं। खणी, अर्की, वक्रोड़, गोड़, कनोता, दपोता और लमनोता गांव के लोग ब्लास्ट की वजह से काफी डर चुके हैं। लोगों ने कहा कि जैसे भूकंप होने पर जमीन कांपती है, उसी प्रकार से ब्लास्ट होने पर खणी पंचायत की जमीन हिल रही है। खणी पंचायत के उप प्रधान सुनील कुमार, युवक मंडल खणी प्रधान अभय ठाकुर, युवा शिव शक्ति क्लब भ्याट सचिव ख्याली राम ने बताया कि यदि प्रशासन ने इस ब्लास्टिंग को बंद नहीं करवाया तो इसके बुरे परिणाम पंचायत वासियों को भुगतने पड़ सकते हैं। उन्होंने जिला व स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि ब्लास्टिंग को नियमानुसार करवाया जाए, जिससे लोगाें के घरों को कोई नुकसान न पहुंचे।