Himachal Election: इस बार जल्द मिलेंगे चुनाव के ऑनलाइन नतीजे
इलेक्शन कमीशन ने पोल-डे मॉनिटरिंग सिस्टम को बनाया और बेहतर,
संवाददाता संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे — शिमला,
इस बार पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर बनाया गया है, ताकि मतगणना के दौरान जल्द और स्टीक नतीज़ों को ऑनलाइन देखा जा सके। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने दी। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के उप-निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू ने सोमवार को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में चल रही चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग सहित सभी संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी ऑनलाइन जुड़े। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप तथा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने उन्हें चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। मनोज कुमार साहू ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत ईवीएम का भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन बेहद महत्त्वपूर्ण है, जिसमें किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं है।
हिमाचल प्रदेश में मतदान और मतगणना में कम समय है। इसलिए मतगणना की तैयारियां भी अभी से आरंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिलाओं द्वारा संचालित किए जाने वाले मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि महिला कर्मियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का आवश्यक रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि चुनाव के दौरान पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारी किसी भी प्रकार की गलती न करें। चुनाव के अंतिम 72 व 48 घंटे बेहद महत्त्वपूर्ण होते हैं, जिनमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता रहती है। उन्होंने सभी से आगामी दिनों में और बेहतर तैयारी करने के निर्देश दिए, ताकि गलती की कोई संभावना न रहे।
कुछ ऐसी हैं तैयारियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि मतगणना के दौरान सटीक नतीज़ों को ऑनलाइन देखा जा सके। संसदीय क्षेत्र में उडऩदस्तों व स्टेटिक सर्विलेंस टीम की सक्रियता को और बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि जमीनी स्तर पर उनकी बेहतर उपस्थिति दर्ज हो सके। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए स्टेट क्लीयरिंग सेंटर आईटीआई चौड़ा मैदान में बनाया गया है, जहां 22 व 28 मई तथा दो जून को पोस्टल बैलेट का आदान-प्रदान होगा।