chambaHimachal Pradesh

चुराह के देवीकोठी में तीन मंजिला मकान के छह कमरे जले

Spread the love

प्रभावित परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर बुझाई आग
प्रशासन की ओर से पटवारी ने किया घटनास्थल का दौरा

संवाददाता विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे,

तीसा। चुराह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत देवीकोठी के गांव देवीकोठी में सोमवार देर रात भीषण अग्निकांड से तीन मंजिला स्लेटपोश मकान के छह कमरे जलकर राख हो गए। भीषण अग्निकांड में प्रभावित को चार लाख के नुकसान का अनुमान है। प्रभावित की पहचान कर्म सिंह पुत्र दुर्गा गांव ढरियाला, ग्राम पंचायत और डाकघर देवीकोठी तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है। मकान से उठते धुएं के गुब्बार को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत प्रभावित परिवार को इसके बारे में सूचित किया। सूचना मिलने के बाद प्रभावित परिवार जैसे-तैसे कर घटनास्थल पर पहुंचा। मकान को आग की लपटों से घिरा देख उनके पांव तले जमीन खिसक गई। प्रभावित परिवार और ग्रामीणों ने बिना वक्त गंवाए आग बुझाने का कार्य आरंभ कर दिया। ग्रामीण बाल्टियों के जरिये पानी भरकर लाए और आग की लपटों पर उड़ेल कर आग बुझाने में जुट गए। वहीं, कुछ ग्रामीण मिट्टी फेंक कर आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन, प्रचंड हो चुकी आग की लपटों ने देखते ही देखते मकान के छह कमरों को जलाकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान ने चुराह प्रशासन को अग्निकांड के बारे में अवगत करवाया। मंगलवार की सुबह क्षेत्रीय पटवारी ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन तैयार करने का कार्य किया। हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
कर्म सिंह वर्तमान में टेपा में सरकारी राशन डिपो के संचालक हैं। पुश्तैनी तीन मंजिला लकड़ी के स्लेटपोश मकान में वर्तमान समय में कोई नहीं रहता है। प्रभावित परिवार सहित अपने दूसरे मकान में रहता है। सोमवार की रात 11:00 बजे अचानक मकान में आग की चिंगारी सुलग उठी। रात के समय शौच करने के लिए जब पड़ोसी घर से बाहर निकला तो मकान से उठ रहे धुएं को देख कर उसने तुरंत प्रभावित को फोन कर सूचित किया। साथ ही ग्रामीणों को भी जगाया।

पंचायत प्रधान शीतल ने बताया कि भीषण अग्निकांड से कर्म सिंह के तीन मंजिला स्लेटपोश मकान के छह कमरे जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित को हर संभव सहायता राशि प्रदान करने की मांग उठाई है।

क्षेत्रीय पटवारी सुभाष ने बताया कि प्रभावित के तीन मंजिला मकान के छह कमरे जले हैं। नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

उपमंडलाधिकारी नागरिक शशि पाल शर्मा ने बताया कि भीषण अग्निकांड में मकान जल गया है। बताया कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है। पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित की हर संभव सहायता की जाएगी।