Bilaspur News: बिलासपुर में शराब खरीदने पर नमकीन फ्री
बोतल-हाफ-क्वार्टर खरीदने पर नमकीन का पैकेट थमा रहे सेल्जमैन, सेल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को छूट
संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे,
जिला बिलासपुर के अंतर्गत शराब की कई दुकानों में शराब की बिक्री को लेकर नियमों को ताक में रखकर आकर्षक ऑफर शुरू किए गए हैं। एक ओर जहां शराब की बोतल की खरीद पर फ्री में नमकीन बांटे जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शराब की फर्म की ओर से अपनी शराब की दुकानों में शराब की बिक्री बढ़ाने को लेकर यह प्रयास किए गए हैं, लेकिन आबकारी एवं कराधान विभाग में शराब की दुकानों में इस तरह का कोई विशेष ऑफर चलाने का कोई भी प्रावधान नहीं है। आबकारी एवं कराधान विभाग को इसकी भनक नहीं लग पाई, लेकिन अब इस तरह का मसला सामने आने पर विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है जिसके चलते शराब की दुकानों की चैकिंग की जाएगी। जिला में 80 शराब की दुकानें हैं, लेकिन इसमें से कई ऐसी दुकानें हैं जहां पर नियमों की अवहेलना हो रही है। -एचडीएम
यह है ऑफर
शराब की दुकानों में ऐपीसोड और ऑफिसर च्वाइस की 350 रुपए की बोतल के साथ 10 रुपए का नमकीन, 190 हॉफ के साथ पांच रुपए का नमकीन, 100 रुपए के क्वार्टर के साथ पांच रुपए के फ्री नमकीन का ऑफर है। इसके अलावा ऑफिसर च्वाइस ब्लू 380 रुपए की बोतल खरीदने पर दस रुपए का नमकीन, हॉफ 200 का खरीदने पर पांच रुपए का नमकीन, क्वार्टर 120 रुपए खरीदने पर पांच रुपये का नमकीन ऑफर है। इसके अलावा 11 बोतल खरीद पर एक बोतल फ्री का आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है।