InternationalNationalSports

वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा, जय शाह बने आईसीसी के बॉस

Spread the love

पहली दिसंबर को लेंगे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह

आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन होंगे शाह

डालमिया, पवार, श्रीनिवासन और मनोहर के बाद पांचवें भारतीय

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए चेयरमैन बन गए हैं। इस पद के लिए उनका चुनाव निर्विरोध हुआ है। जय शाह अब पहली दिसंबर, 2024 को ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वह लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे हैं, मगर उन्होंने हाल ही में तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया था। ऐसे में खेल की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी में जय शाह के भविष्य की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं।

नए चेयरमैन का कार्यकाल पहली दिसंबर, 2024 से शुरू होगा। शाह को आईसीसी के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वह वर्तमान में आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वह 35 वर्ष की आयु में आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन होंगे। जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने अतीत में आईसीसी का नेतृत्व किया है।