किन्नौर में 34 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
खारो के ब्रिज स्मारक पर समारोह के दौरान नमन, वीर नारियों को किया सम्मानित
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते किन्नौर जिला में खारो नामक स्थान पर वर्ष 2005 को भारतीय सेना द्वारा सतलुज नदी पर वैली ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान अचानक ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से शाहिद हुए 34 भारतीय सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि इसी स्थान पर आठ सितंबर, 2005 में भारतीय सेना के 34 वीर जवानों ने 200 फुट लंबे वैली ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मार्टियर्स ब्रिज स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में करीब 200 भूतपूर्व सैनिक एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया और इन वीर शहीदों को एवं वीर नारियों को नमन किया गया। इस समारोह के दौरान प्रभावित परिवार एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान ब्रिगेडियर आरपी सिंह ने स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि भारतीय सेना के उन वीर सैनिकों की वीरता एवं बलिदान के आगे पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने समारोह के दौरान मनरित सिंह को भी सम्मान चिन्न सूपुर्द किया। जिन्होंने इस घटना के दौरान अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप सिंह को खोया था। इस समारोह ने समुदाय को एक साथ लाने और शहीदों के बलिदान को याद करने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया। इस समारोह के माध्यम से किन्नौर ने एक बार फिर से देश के वीर सैनिकों के प्रति अपनी समर्पितता एवं आस्था को प्रकट किया और उनके योगदान की महत्त्वपूर्ण भूमिका को सांझा किया है।