Sports

IPL को लेकर जय शाह की बड़ी घोषणा, सभी खिलाड़ियों को मिलेगी …

Spread the love

एक मैच के 7.50 लाख रुपए
आईपीएल पर जय शाह का बड़ा ऐलान, पूरे सीजन के लिए मिलेंगे 1.05 करोड़

आईपीएल में अगले सीजन से खिलाडिय़ों को मैच फीस भी दी जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार शाम को ऐलान किया कि आईपीएल में अब से प्लेइंग-11 में शामिल हर खिलाड़ी को एक मैच के 7.50 लाख रुपए मिलेंगे। जो खिलाड़ी सीजन के सभी मैच खेलेगा, उन्हें उनकी कीमत के अलावा 1.05 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। जय शाह ने कहा कि मैच फीस फ्रेंचाइजी की ओर से ही दी जाएगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें मैच फीस के लिए सीजन में अलग से 12.60 करोड़ रुपए का फंड अलॉट करेंगी। इंडियन प्रीमियर लीग के 17 साल के इतिहास में पहली बार ही खिलाडिय़ों को मैच फीस देने का फैसला किया गया है। मैच फीस भारतीय प्लेयर्स के साथ विदेशी प्लेयर्स को भी दी जाएगी। जय शाह ने ऐलान करते हुए कहा कि यह हमारे खिलाडिय़ों और आईपीएल का नया युग है। उदाहरण के लिए, गुजरात टाइटंस अपनी टीम के ओपनर साई सुदर्शन को एक सीजन के 20 लाख रुपए देती है। अगर वह सीजन के पूरे लीग मैच खेलते हैं, तो उन्हें अब 20 लाख रुपए के साथ 1.05 करोड़ रुपए भी मिलेंगे। यानी सीजन खत्म होने पर उन्हें फ्रेंचाइजी से 1.25 करोड़ रुपए मिलेंगे।

एक टीम खेलती है 14 लीग मैच

भारत का फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट आईपीएल 2008 से खेला जा रहा है। 2024 में 10 टीमों के बीच लीग का 17वां सीजन खेला गया, जिसमें एक टीम ने लीग स्टेज में 14 मैच खेले। वहीं प्लेऑफ मैच मिलाकर टीमें 15 से 17 मैच भी खेल जाती हैं। लीग स्टेज में सभी मैच खेलने वाले प्लेयर को 14 मुकाबलों की 1.05 करोड़ रुपए मैच फीस मिलेगी। जबकि, 15 मैच खेलने पर 1.12 करोड़, 16 मैच खेलने पर 1.20 करोड़ और 17 मैच खेलने पर 1.27 करोड़ रुपए मिलेंगे। यानी, लीग के सबसे महंगे प्लेयर मिचेल स्टार्क अगर कोलकाता नाइट राइडर्स से सभी मैच खेलें तो सीजन खत्म होने पर फ्रेंचाइजी उन्हें 26.03 करोड़ रुपए देगी।

पांच प्लेयर्ज को रिटेन करेंगी फ्रेंचाइजी, एक राइट टू मैच कार्ड का भी विकल्प

मुंबई। आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के पास पांच खिलाडिय़ों को रिटेन करने का विकल्प मिल सकता है। इसके अलावा टीमों के पास नीलामी के दौरान एक राइट टू मैच कार्ड का भी विकल्प होगा। ईएसपीएनक्रिकइंफो को पता चला है कि अगले आईपीएल सीजन की मेगा नीलामी से पहले अन्य रिटेंशन नियमों को अंतिम रूप देकर उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। वैसे अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि कितने भारतीय खिलाड़ी या विदेशी खिलाडिय़ों को रिटेन किया जा सकेगा। कुल मिला कर अभी तक रिटेंशन नियमों में होने वाले बदलावों में इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि रिटेन किए जाने वाले कुल खिलाडिय़ों में भारतीय खिलाड़ी, विदेशी खिलाड़ी और अनकैप्ड खिलाडिय़ों की संख्या क्या होगी। इसके अलावा खिलाडिय़ों के रिटेंशन के लिए कितने स्लैब होंगे, इस बात की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि हर टीम के पास लगभग 115 से 120 करोड़ रुपए का पर्स होगा। इसके अलावा, जनरल काउंसिल से मेगा-नीलामी की तारीख पर फैसला लेने की उम्मीद है।