chambaHimachal Pradesh

मंडे मीटिंग में एडीएम चंबा ने की विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा,

Spread the love

कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूरा करने के दिए निर्देश।

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने 7 अक्टूबर को मंडे मीटिंग में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।

मंडे मीटिंग में चंबा में पंडित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य, चंबा में बनने वाले इनडोर खेल स्टेडियम, मंझीर में निर्मित गौ सदन, पर्यटन विभाग द्वारा जोत तथा नैनी खडड में लगाए जाने वाले साईन बोर्ड तथा होर्डिंग, अपना विधालय योजना तथा ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र कुरां वारे विस्तृत समीक्षा व चर्चा की गई। 

बैठक में एडीएम अमित मेहरा ने वन विभाग के अधिकारीयों को ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र कुरां से संबंधित मामले को प्राथमिकता देते हुए आगामी मंडे बैठक में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खेल अधिकारी को जिला मुख्यालय चंबा में बनने वाले इंडोर खेल स्टेडियम के परिवर्तित डिजाइन तथा पेड़ कटान संबंधी कार्य प्रगति रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंजीर में निर्माण अधीन गौसदन के संबंध में एडीएम चंबा ने उपनिदेशक पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि वह गौसदन के शेष कार्य से संबंधित मामले को बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर दो सप्ताह के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा इसका कब्जा लें। 

बैठक में जितेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, जगदीश चंद संख्यान जिला राजस्व अधिकारी, चमन शर्मा जिला कल्याण अधिकारी, ओम प्रकाश ठाकुर जिला विकास अधिकारी, डी सी चौहान अग्रणी जिला प्रबंधक सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों भी उपस्थित थे।