Himachal PradeshKullu

Kullu Dussehra: देवताओं के नजराने और बजंतरियों के भत्ते में बढ़ोतरी, सीएम सुक्खू ने की घोषित

Spread the love

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देवी-देवताओं के नजराने राशि में पांच फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की।

संदीप भारद्वाज ट्राइबल टुडे

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में पहुंचे देवी-देवताओं की नजराना राशि में सरकार ने पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं, देवताओं के बंजतरियों का मानदेय 20 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इसके अलावा जिले के दूरदराज इलाकों से आने देवी-देवताओं के दूरी भत्ते में भी 20 फीसदी की वृद्धि की गई। इसका लाभ आनी-निरमंड, बंजार और सैंज इलाके से आने वाले देवी-देवताओं को मिलेगा। शनिवार को कुल्लू दशहरा के समापन पर कलाकेंद्र से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की। उन्होंने कहा कि दशहरा में आए देवी-देवताओं की नजराना राशि, दूरी भत्ता और मानदेय पर एक करोड़ 36 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा सीएम ने मनाली के हरिपुर के दशहरे मेले के लिए राशि 1.25 लाख से बढ़ाकर तीन लाख की गई है। लोक निर्माण विभाग कुल्लू में निर्माण कार्य के बाद की देनदारी के लिए आठ करोड़, मनाली के लिए पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा भी मुख्मंत्री ने की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल्लू-भुंतर सड़क पर आने वाले पिरडी में वामतट मार्ग के लिए ब्यास पर डबललेन पुल बनाया जाएगा। इसके लिए भी सीएम ने 26 करोड़ की रुपये देने की घोषणा की है। पुल के बनने से कुल्लू दशहरा के साथ मौहल, शमशी और भुुंतर में जाम से राहत मिलेगी।
दिल्ली जाकर स्कीमों को रोक देते जयराम: सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार 22 महीने से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। सरकार कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट और स्कीमों पर काम कर रही है, मगर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर इन स्कीमों को रोक देते हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के समापन समारोह में भाग ले रहे थे। कहा कि लगवैली की भूभू टनल बनने से कुल्लू से कांगड़ा पहुंचने के लिए मात्र एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा। सरकार इस टनल को लेकर गंभीरता से काम कर रही है।
मामले को प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष भी उठाया है। उन्होंने पूर्व सीएम जयराम पर निशाना साधा कि उनके समय में शिक्षा की गुणवत्ता और स्वास्थ्य के हालात खराब थे। पांचवीं की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरी कक्षा की किताब पढ़नी नहीं आती थी। उनके समय में देशभर में हिमाचल की शिक्षा का रैंक 21वें स्थान पर पहुंच गया। प्रदेश सरकार अब रोबोट सर्जरी करने की तैयारी कर रही है। इस तरह की टेक्नोलॉजी से आईजीएमसी और टांडा काॅलेज को लैस किया जा रहा है।

जिला अस्पताल कुल्लू में आईजीएमसी की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं
उनकी सरकार ने 22 माह के दौरान 2200 करोड़ का राजस्व एकत्रित किया है। पूर्व भाजपा सरकार जनता के पैसे को लुटाती रही। दिवाली से पहले 28 अक्तूबर को कर्मचारियों को सैलरी दी । भाजपा ने चुनाव से पहले रेवड़ियां बांटीं। उन्होंने सुंदर हिमाचल के लिए जनता का सहयोग मांगा। सीएम ने कहा कि कुल्लू में मेडिकल कॉलेज नहीं है। ऐसे में जिला अस्पताल कुल्लू को आईजीएमसी की तरह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अस्पताल में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के साथ स्टाफ नर्सों सहित अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने की घोषणा की। कहा कि जिला कुल्लू के सभी अस्पतालों में स्टाफ की कमी जल्द दूर होगी। इस दौरान सीपीएस सुंदर ठाकुर, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और बुद्धि सिंह ठाकुर मौजूद रहे।

102 करोड़ रुपये की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए
मुख्यमंत्री ने कुल्लू के भुंतर में 102 करोड़ रुपये की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने भुंतर में 4.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले डबल लेन भुंतर पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए तेगूबेहड़ में 2.98 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पार्किंग सहित ट्रांजिट आवासों और 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित एकीकृत पुनर्वास केंद्र भुंतर के नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष के अंतर्गत कुल्लू की तहसील पिरडी में राफ्टिग केंद्र के नजदीक 3.63 करोड़ से बाढ़ नियत्रण कार्यों, लोअर शास्त्री नगर से बदाह, कुल्लू और जिला कुल्लू के संवदेनशील स्थानों पर 6 करोड़ रुपये से तटबंध सुरक्षा कार्यों, तहसील भुंतर में पार्वती नदी के बाएं किनारे पर उठाऊ सिंचाई योजना सोड हाथीथान पंप हाउस से सरस्वती विद्या मंदिर भुंतर कालोनी तक 7.97 करोड़ रुपये से भुंतर के संवेदनशील स्थानों पर निर्मित होने वाले सुरक्षा कार्यों और गौ सदन के तिब्बती स्कूल से कुल्लू के एमसी क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर 8.53 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले बाढ़ नियंत्रण कार्यों की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष के अंतर्गत जिला कुल्लू में भुंतर पुल के निकट पार्वती नदी और ब्यास नदी के संगम स्थल के पास 8.14 करोड़ रुपये के बाढ़ नियंत्रण कार्यों, एमसी कुल्लू में सामुदायिक भवन से तिब्बतीयन स्कूल तक बाढ़ शमन और असुरक्षित स्थानों पर 6.44 करोड़ रुपये से तटबंध सुरक्षा कार्यों, एमसी क्षेत्र तिब्बतीयन स्कूल से हनुमानी बाग तक बाढ़ शमन और असुरक्षित स्थानों पर 6.65 करोड़ रुपये से तटबंध सुरक्षा कार्यों, एमसी भुंतर के संगम घाट से राधा कृष्ण मंदिर तक के असुरक्षित स्थानों के बाढ़ शमन और असुरक्षित स्थानों पर 6.14 करोड़ रुपये से तटबंध सुरक्षा कार्यों और भुंतर तहसील के मणिकर्ण की पार्वती नदी पर 7 करोड़ रुपये से होने वाले बाढ़ नियंत्रण कार्यों का भूमि पूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने अमृत-2.0 योजना के अंतर्गत भुंतर के लिए 22 करोड़ रुपये से पेयजल आपूर्ति योजना के विस्तार कार्यों की आधारशिला रखी। जिला और तहसील कुल्लू में नाबार्ड के अंतर्गत ब्यास नदी से 16 टंकी, फाती खराहल में शालधारा के लिए 9.62 करोड़ रुपये से निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना और 2.55 करोड़ रुपये से उठाऊ सिंचाई योजना न्योली-थरमाहन का भी लोकार्पण किया।