इग्नू में दिसंबर टर्म एंड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन इस डेट तक बढ़ी
नेक सिंह ठाकुर ट्राइबल टुडे
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए दिसंबर मिड टर्म एंड एग्जामिनेशन की रजिस्ट्रेशन की तारीख को फिर एक बार आगे बढ़ा दिया है। अब कैंडिडेट दिसंबर मिड टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए 27 अक्तूबर, 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर, 2024 थी और उससे भी पहले आखिरी तारीख 15 अक्तूबर, 2024 थी। इसे इग्नू ने दो बार आगे बढ़ाया है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप e&am. ignou.ac.in पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए। आपको बता दें कि जो कैंडिडेट आखिरी तारीख के बाद 28 अक्तूबर से तीन नवंबर, 2024 तक 1100 रुपए लेट फीस देकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्राम (पेन और पेपर और सीबीटी मोड) के लिए यूनिवर्सिटी की दिसंबर, 2024 की टर्म-एंड परीक्षाएं दो दिसंबर, 2024 से शुरू होने की संभावना है। दिसंबर, 2024 की टर्म-एंड परीक्षा के लिए योग्य छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म (टीईई, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षाएं) जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक भी शेड्यूल और आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ खुले हैं।