जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने के प्रस्ताव को एलजी की मंजूरी
डिप्टी सीएम बोले; अब केंद्र के पाले में गेंद, दो दिन में पीएम मोदी से मिलेंगे उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर कैबिनेट के जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। उमर अब्दुल्ला कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को दो दिन पहले यानी गुरुवार को ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन शनिवाार को इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है।
डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने कहा कि केंद्र को अपना वादा पूरा करना चाहिए और राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए, यह हमारा अधिकार है। हम वही मांग रहे हैं जो उन्होंने पहले ही वादा किया था। वहीं इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दो दिन में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।