Uncategorized

ऊना में 300 करोड़ से बनेगा मां चिंतपूर्णी का भव्य भवन

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान बोले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री
प्रदेश सरकार 300 करोड़ रुपए की लागत से माता चिंतपूर्णी मंदिर का भव्य भवन बनाने जा रही है। चिंतपूर्णी मंदिर में रोप-वे परियोजना के साथ विकास को आगे बढ़ाया जाएगा। यह बात ऊना में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के कार्यालय का उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने चिंतपूर्णी मंदिर के लिए प्रस्तावित रोप-वे का विरोध कर रहे लोगों को विकास में रोड़ा न बनने की नसीहत दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रोप-वे बनने से मंदिर क्षेत्र में कारोबार में वृद्धि होगी और यहां के व्यापारियों को लाभ होगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार युवा हितैषी सरकार है। पूर्व के स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के विभिन्न पदों के लंबित परीक्षा परिणाम एक महीने के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश में पेपर बिकते थे। हमारी सरकार युवा हितैषी है।
एचआरटीसी को बदनाम न करें भाजपा नेता
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार प्रदेश की कर्ज सीमा में कटौती करके तथा फॉरेन फंड परियोजनाओं की कैपिंग करके हिमाचल के हितों को नुकसान पहुंचाने में लगी है। प्रदेश के 9000 करोड़ से अधिक एनपीएस फंड को लौटाने में आनाकानी की जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार हर चुनौती से पार पाकर प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने में लगी है। मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं को एचआरटीसी को बदनाम करने की ओछी राजनीति ना करने की नसीहत दी। बीजेपी नेता अनर्गल आरोप लगाकर एचआरटीसी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।