हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एचटी लाइन गिरी, 8 पशुओं की मौत, 2 घायल
विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे
सिरमौर जिले के हरिपुरखोल में बिजली की एचटी लाइन गिर गई। इस हादसे में 8 पशुओं की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए।
सिरमौर जिले के हरिपुरखोल में वीरवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां बिजली की एचटी लाइन गिर गई। इस हादसे में 8 पशुओं की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है।
हरिपुरखोल में मरियम पर उस समय दुख का पहाड़ टूट पड़ा जब बिजली की एचटी तार अचानक गिर गई। इस दौरान उसकी 5 भैंसों, एक गाय और 2 कटड़ों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। 2 पशु झुलस गए हैं। गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया है।
जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी। एसडीएम पांवटा साहिब जीएस चीमा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद छानबीन जाएगी। उन्होंने बताया कि हादसे में 8 पशुओं की मौत हुई है जबकि 2 घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है