BharmourHimachal Pradesh

विश्व कैंसर दिवस: ग्राम सेवा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान आयोजित

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

वीरवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला में स्मार्ट विलेज यूथ क्लब स्वाई ककरी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककरी ओर राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्वाई के संयुक्त प्रयास से एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान और सत्र का आयोजन किया। इस विशेष सत्र का मुख्य विषय ‘चिट्टे का काला सच पहचानो और बचो’ था, जिसमें सिंथेटिक ड्रग्स के खतरों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस जागरूकता सत्र के मुख्य वक्ता ओम प्रकाश जी, पूर्व एनसीबी अधिकारी, भारत सरकार रहे। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव, इससे बचाव के उपाय, बच्चों और युवाओं में इसके लक्षणों की पहचान, तथा समाज को इस बुराई से मुक्त करने के उपायों पर गहन चर्चा की। उन्होंने सभी को एकजुट होकर नशा मुक्ति के लिए कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि सवाई गांव के वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त सीएचटी प्रेम लाल जी रहे। उन्होंने भी अपने अनुभव साझा किए और इस प्रकार के जागरूकता अभियानों की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत और सम्मान समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छ गांव युवा क्लब के संयोजक शिव राज ने स्वागत भाषण के साथ की। इसके बाद, क्लब अध्यक्ष श्री सोनू कुमार ने मुख्य अतिथि श्री ओम प्रकाश जी को सम्मानित किया।
इस जागरूकता सत्र में 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया जिनमें विद्यालयों के छात्र,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा वर्कर,
महिला मंडल की सदस्याएं,गरोला पंचायत के सदस्य
स्वाई ककरी गांव के सभी ग्रामवासी आदि शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त, स्वच्छ गांव युवा क्लब के सदस्य अजय संख्यान, अमित संख्यान, अनिल कुमार, परस राम, आशीष, सूरज राणा, लोकेन्द्र शर्मा, योगराज, अरुण अत्री भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सवाई के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति के प्रति इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस संदेश को और अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाए ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।