Himachal Pradesh

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- विधवा पुनर्विवाह की प्रोत्साहन राशि 65 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपये की

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

*हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधवा पुनर्विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि को 65 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है। ये जानकारी सदन में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दी।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधवा पुनर्विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि को 65 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है। चालू वित्त वर्ष में इस योजना में 86 दंपत्तियों को 171.45 लाख रुपये वितरित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को सदन में भरमौर के भाजपा विधायक डॉ. जनक राज की ओर से लाए गए संकल्प के उत्तर में दी। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए काफी काम किया है। जितनी भी विधवाओं के बच्चे हैं, उनकी सारी शिक्षा का खर्च हिमाचल प्रदेश सरकार उठा रही है। उन्होंने कहा कि ढाई लाख रुपये की आय में भी इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना का लाभ दिया जा रहा है।