भरमौर की उलांसा पंचायत के तीन गाँव आज भी सड़क सुविधा से वंचित पीठ और पालकी पर ढोए जा रहे मरीज
विनोद ठाकुर : जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत उलांसा के चार गांव आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद सड़क सुविधा से वंचित है सड़क सुविधा से वंचित सुलाखर, सतनाला,भटाड़ा और ओपन गांव के लोग आज भी मरीजों को पीठ पर या फिर पालकी में ढोने को मजबूर है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा तो मुहैया करवाना तो दूर की बात है प्रदेश सरकार अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि इन गांवों को सड़क सुविधा से कहां से जोड़ना है लोगों का कहना है कि मौजूदा विधायक ने भी पहले की विधायकों की तरह सड़क बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन उनके कार्यकाल के पांच साल बीतने वाले है और यह तीनों गांवो आज भी सड़क सुविधा से वंचित है लोगों का कहना है मुख्य सड़क मार्ग से इन गांवों की दूरी करीब पांच किलोमीटर दूर है जिसके चलते कई मरीज यहां पहले भी रास्ते में दम तोड़ चुके है ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उलांसा पंचायत के इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।