Himachal PradeshSolan

बद्दी में फर्जी पुलिस गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

फरार शातिरों की धरपकड़ को जगह-जगह छापेमारी
पुलिस के वायरलेस रेडियो की रिकार्डिंग चलाकर करते थे फ्रॉड
बीबीएन में पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी न केवल पुलिस जैसी वर्दी पहनकर खुद को कानून का रक्षक बताता था, बल्कि अपने मोबाइल फोन पर यूट्यूब से ‘पुलिस वायरलेस रेडियो’ की आवाजें चलाकर भ्रमित करता था। हाईटेक तरीके से की जा रही इस वारदात श्रृंखला का खुलासा तब हुआ जब कुछ दिनों के भीतर तीन अलग-अलग शिकायतें पुलिस के पास पहुंचीं और उनमें समान पैटर्न सामने आया। इस मामले में एक आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है, जबकि फर्जी पुलिस गिरोह के एक फरार सदस्य की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है । फर्जी पुलिस द्वारा बद्दी में ट्रक चालकों को निशाना बनाकर की जा रही संगठित लूटपाट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी वारदातों में फर्जी नंबर प्लेट (एचपी 12 सीरीज) का उपयोग करते थे, ताकि ट्रैकिंग से बच सकें।
अन्य आरोपी भी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है। बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।