Himachal PradeshSirmour

200 बीघा पर गेहूं की फसल राख, अचानक सुलगी चिंगारी ने मचाई तबाही, किसानों की मेहनत पलभर में स्वाह

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

पांवटा साहिब में भीषण गर्मी का सितम आमजन के साथ फसलों पर भी दिख रहा है और एक चिंगारी से लाखों की फसल स्वाह हो रही है। बुधवार को टोका नगला व रामपुर बंजारण में एक दर्जन किसानों की 200 बीघा जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा कई किसानों का पशुचारा और फलदार पौधे भी आग की चपेट में आ गए हैं।
अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। तेज हवा के कारण आग ने जोर पकड़ लिया। देखते ही देखते एक खेत से दूसरे खेत में आग फैल गई। किसानों ने बताया कि सूचना के एक घंटे बाद दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे। आग लगने से सैकड़ों बीघा में पकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। तहसीलदार पांवटा साहिब ऋषभ शर्मा ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट बनाकर सभी किसानों को राहत राशि दी जाएगी।