Himachal PradeshKullu

DC Office कुल्लू को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन ने खाली करवाया उपायुक्त कार्यालय-कॉलेज

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से उपायुक्त कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। शिमला, मंडी और चंबा के बाद अब जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर डीसी ऑफिस को बम उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसे में एहतियात के तौर पर डीसी कार्यालय तथा कुल्लू कॉलेज को खाली करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अब भवन की तलाशी ली। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद डीसी कुल्लू की ईमेल आईडी पर धमकी भरी मेल आई।
ऐसे में प्रशासन ने भी तुरंत एहतियात बरतते हुए डीसी कार्यालय को खाली करवा दिया और पुलिस की टीम भी अब इस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि इससे पहले जिस भी उपायुक्त कार्यालय को यह धमकी मिली, वहां पर कुछ नहीं मिला था, लेकिन फिर भी कुल्लू जिला प्रशासन इस मामले में पूरा एहतियात बरत रहा है। उधर, एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि डीसी कुल्लू की मेल पर यह धमकी मिली है और अब इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया। सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया और इस मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल में वीपीएन नेटवर्क से भेजी जा रहीं धमकी भरी ई-मेल
हिमाचल प्रदेश में विदेश से वर्चुयल प्राइवेट नेटवर्क यानी वीपीएन का इस्तेमाल करके धमकी भरी मेल भेजी जा रही हैं। प्रदेश में आए दिन कभी उपायुक्त कार्यालय, तो कभी मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में सुरक्षा ऐजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। स्टेट सीआईडी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों के मामले की जांच में खुलासा हुआ है