आंधी-बारिश-ओलों का अलर्ट, अगले दो दिन झमाझम के आसार, 24 मई तक यह है संभावना
राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश होगी। बारिश के साथ ओलावृष्टि, तूफान की भी चेतावनी दी गई है। पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, जबकि सात अन्य जिलों में यलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जो पूर्वानुमान रविवार को जारी किया है, उसके मुताबिक 24 मई तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान राज्य के पांच जिलों कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि होने का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि शेष सात जिलों में भारी बारिश व तूफान चलने का पूर्वानुमान है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी है। 19 व 20 मई को भारी बारिश बताई गई है। बीते 24 घंटोंं के दौरान भी पहाड़ों सहित मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर गर्जन के साथ तूफान व बारिश रिकॉर्ड की गई है। नारकंडा में 7.0, पालमपुर व बैजनाथ में 5.0, भरमौर में 1.0 और जिला शिमला के कोटखाई में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। रिकागपिओ, बिलासपुर, ताबो और कोटखाई में आंधी भी चली है। बारिश होने से पहाड़ों पर न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है।
मैदानी इलाकों में तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। अभी भी मैदानी इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर रविवार सुबह के समय मौसम साफ बना रहा। मैदानों सहित पहाड़ों पर सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिली रही। दोपहर बाद बादलों के घिरने के साथ शिमला, कुल्लू, मंडी व सिरमौर में कई स्थानों पर तूफान चलने की भी सूचना है। अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आंका गया है जिससे अभी भी ऊना, पांवटा साहिब, सुंदरनगर, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा में लोगों को दिन के समय जमकर गर्मी का सामना कर