BharmourHimachal Pradesh

थल्ला रोड पर उखड़ती टॉयरिंग पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Spread the love

विनोद ठाकुर ट्राइबल टुडे

उपमंडल में थल्ला रोड पर सडक पर की जा रही टॉयरिंग को लेकर लोगों ने सवाल खडे किए है। जिससे जुडे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मामले की सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता ने सहायक अभियंता को मौके का निरीक्षण करने के आदेश दिए। जिसके बाद उखडी टॉयरिंग की जगह पर दोबारा ठेकेदार से दोबारा कार्य करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोशल मीडिया पर थल्ला रोड पर की जा रही टॉयरिंग के उखडने की वीडियो सामने आई। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दो दिन पहले विभाग ने ठेकेदार के जरिए यहां पर कार्य करवाया और यह अब उखडने शुरू हो गई है। साथ ही लोगों ने इस कार्य की गुणवता पर भी सवाल उठाया। लोगों का आरोप था कि जिस तरीके से टॉयरिंग की जा रही है, यह ज्यादा दिन नहीं टिकेंगे। पंजसेई मोड के पास यह टॉयरिंग उखड रही है। पता चला है कि लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य का जिम्मा एक कंपनी को सौंपा है और सडक के सात किलोमीटर के हिस्से में यह कार्य किया जाना है। उधर, मामले की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के भरमौर स्थित अधिशाषी अभियंता ई. संजय शर्मा ने तुरंत सहायक अभियंता को मौके पर जायजा लेने के निर्देश दिए। वहीं सहायक अभियंता बीएस चौहान ने कहा कि सडक के जिस हिस्से से टॉयरिंग की गई थी, उस जगह दोबारा से इसे करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।