क्लीनिक से चरस, नशीली दवाइयां-इंजेक्शन बरामद, पुलिस ने छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया आरोपी
बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के स्पेशल सैल ने मानपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव टाणा (बागवानिया) में एक कथित बंगाली क्लीनिक पर छापामारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने विश्वजीत मंडल पुत्र निरोध मंडल निवासी टाणा बागवानिया से 859 ग्राम चरस, 380 नशीले कैप्सूल, 292 नशीली गोलियां और 63 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।
विशेष बात यह है कि आरोपी द्वारा संचालित इस तथाकथित बंगाली क्लीनिक के पास किसी भी प्रकार का अधिकृत लाइसेंस या अनुमति नहीं है। पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है कि यह क्लीनिक कब से चल रहा था और इसमें इलाज के नाम पर किन-किन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने पुष्टि करते हुए बताया की इस मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।