भरमौर जोन की खेलकूद प्रतियोगिता खणी में शुरू 25 स्कूलों की 291 छात्राएं दिखाएंगी दमख़म
विनोद ठाकुर : भरमौर जोन की अंडर-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल खणी में आगाज हुआ। इस दौरान जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रकाश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट कर मुख्यातिथि को सलामी दी। साथ ही ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने स्कूली छात्राओं से खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आहवाहन किया। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। इस दौरान उन्होंने आयोजन हेतू हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी भरोसा दिया। शुभारंभ के मौके पर स्कूली छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया गया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भरमौर जोन की 25 पाठशालाओं की 291 छात्राएं हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में कब्बड्डी, बालीवाल, खो-खो, बैडमिंटन, चैस व कुश्ती समेत अन्य खेलों के मुकाबलें होंगे। 16 जुलाई को प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा।