InternationalNational

भारत से बड़ी डील करेगा अमरीका, ट्रंप बोले- पाक भी वार्ता को भेज रहा अधिकारी

Spread the love

ट्रंप बोले; हम समझौते के बहुत करीब

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच एक बड़ा समझौता होने जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी भी इसके लिए अमरीका की यात्रा पर आ रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष होता है, तो अमरीका इन दोनों देशों में से किसी के साथ भी व्यापार समझौता नहीं करेगा। जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते अमरीका आ रहे हैं। हम भारत के साथ समझौते के बेहद करीब हैं, लेकिन अगर ये दोनों देश युद्ध करते हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं होगी किसी भी समझौते में। ट्रंप ने यह बात 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सैन्य कार्रवाई के संदर्भ में कही है।

सरकारी ठेकों में भाग लेेने की अनुमति दे सकता है भारत
बता दें, भारत जल्द ही अमरीकी कंपनियों को 50 अरब डॉलर से अधिक के सरकारी ठेकों में भाग लेने की अनुमति दे सकता है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को और गहराई मिलेगी। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में अमरीका का दौरा किया था, जहां उन्होंने व्यापार वार्ताओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

भारी आयात शुल्क से घबराया पाकिस्तान
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की कोशिश कर रहा है, ताकि उस पर लगने वाले संभावित 29 फीसदी आयात शुल्क से बचा जा सके। अमरीका ने हाल ही में कई देशों पर नए व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसमें पाकिस्तान का तीन अरब डॉलर का ट्रेड
सरप्लस भी एक कारण बताया जा रहा है।