सेब सीजन की तैयारी, 12 को बैठक लेंगे बागबानी मंत्री
लगातार दूसरे साल लागू होगा यूनिवर्सल कार्टन, सभी स्टेक होल्डर्ज से होगी खामियों पर चर्चा
हिमाचल प्रदेश में इसी महीने से सेब का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। उम्मीद है कि इस बार सेब की पहले से ज्यादा फसल होगी। हालांकि प्रदेश के कुछ इलाकों में सेब को थोड़ा नुकसान जरूर पहुंचा है, मगर फिर भी माना जा रहा है कि पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा सेब होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों व स्टेक होल्डरों की एक बैठक शिमला में बुलाई है। यह बैठक 12 जून को होगी, जिसमें संबंधित सेब बहुल क्षेत्रों के विधायक भी बुलाए गए हैं। उनसे भी उनके इलाके में पेश आने वाली समस्याओं पर बात की जाएगी। वहीं, सभी एपीएमसी के चेयरमैन व सचिवों को तलब किया गया है साथ ही मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी, उद्यान विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है। मार्केटिंग बोर्ड ने अपने सभी संबंधित अधिकारियों को पिछले साल के सेब सीजन के आंकड़े के साथ आने को कहा है। सभी एपीएमसी के सचिवों का इस तरह के निर्देश दिए गए हैं, जो बताएंगे कि पिछले साल सेब सीजन में कितना कारोबार उनका रहा है। अहम बात है कि प्रगतिशील बागबानों, लदानियों व आढ़तियों को भी इस बैठक में बुलाया गया है, ताकि उनकी राय भी जानी जाए।
मार्केटिंग बोर्ड यहां पर यह भी बताएगा कि उसकी मंडियों में कितने लाइसेंसी दर्ज हैं और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने बागबानों के साथ हुई ठगी के कितने मामलों में सफलता हासिल की है। सेब का नया सीजन इसी जून महीने में शुरू होने वाला है। 20 तारीख के बाद प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके लिए सरकार पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देगी।