Himachal PradeshKinnaur

किन्नर कैलाश के लिए शीघ्र तय करें ग्रीन टैक्स-टैंट शुल्क

Spread the love

रिकांगपिओ में बैठक के दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिए निर्देश, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को मिलें बेहतर सुविधाएं
रिकांगपिओ स्थित आईटीडीपी भवन के सम्मेलन कक्ष में किन्नर कैलाश यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने शिरकत की। जनजातीय विकास मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि ग्रीन शुल्क से जमा होने वाली राशि का ऑडिट किया जाएगा, ताकि किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए बेहतर प्रबंध किए जा सके। उन्होंने यात्रा से संबंधित विभागों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर यात्रा को सफल बनाने की दिशा में सकारात्मकता के साथ कार्य करने के आदेश दिए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने रिब्बा, पूर्वनी, पवारी व तांगलिंग पंचायत के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया और यात्रा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने ग्रीन शुल्क, टैंटों की किराया दरें निर्धारित करने और यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अन्य मूलभूत सुविधाएं जैसे सार्वजनिक शौचालयों, सोलर लाइट्स, स्वच्छ पेयजल, विभिन्न पड़ावों, ऑक्सीजन सिलेंडर व मेडिकल सेवा की उपलब्धता पर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री इस दौरान श्री नेगी ने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है और इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें।