Himachal Pradesh

किराएदार ने किया मकान मालिकिन का मर्डर, खुद भी निगला कीटनाशक, आरोपी आईजीएमसी शिमला रैफर

Spread the love

हिमाचल के सोलन में नेपाली ने अंजाम दी वारदात; फिर खुद भी निगला कीटनाशक, आरोपी आईजीएमसी शिमला रैफर
पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत सलोगड़ा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने पहले तो अपनी मकान मालिकिन की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी कीटनाशक निगल लिया। आरोपी की नाजुक हालत देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। गत रविवार रात सलोगड़ा निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 22 जून को यह अपने घर से बाहर था और इसके पिता, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, अपनी ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान उनकी माता घर पर अकेली थीं। पिछले करीब एक वर्ष से इनके पास प्रेम नाम का एक नेपाली किराए पर रहता है। रात को जब यह घर वापस पहुंचे, तो इनकी माता निवासी गांव मथिया डाकघर सलोगड़ा उम्र 56 वर्ष घर पर नहीं थी। जब माता की तलाश करते हुए नेपाली प्रेम के कमरे के बाहर पहुंचे, तो शक होने पर इन्होंने प्रेम नेपाली को आवाजें लगाई, लेकिन उसने आवाजें नहीं सुनीं।
प्रेम नेपाली ने जब दरवाजा नहीं खोला, तो इन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जब कमरे के अंदर देखा तो माता फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी थी और इधर-उधर खून बिखरा पड़ा था। प्रेम नेपाली भी कमरे में ही लेटा हुआ था। शिकायतकर्ता ने पुलिस के समक्ष शक जाहिर किया है कि नेपाली किराएदार ने इसकी माता की हत्या की है। इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। तुरंत ही पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल में एसएफएसएल जुन्गा की टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया।