भरमौर करड़ौता आंगनबाड़ी केंद्र में भरेगा सहायिका का पद
(चंबा)। विकास खंड भरमौर की विभिन्न पंचायतों में बीते दिनों दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सात सहायिकाओं के पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसी क्रम में ग्राम पंचायत ग्रीमा के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र करड़ौता में सहायिका पद की अधिसूचना तकनीकी त्रुटि के चलते प्रकाशित नहीं हो सकी थी। अब इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा खोली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जुलाई को सायं 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए साक्षात्कार 22 जुलाई को सुबह 10:00 बजे उप मंडलाधिकारी भरमौर के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। भर्ती की सभी नियम और शर्तें पूर्व में जारी 19 जून की अधिसूचना के अनुरूप ही रहेंगी। प्रशासन की ओर से संबंधित क्षेत्र के सभी पात्र अभ्यर्थियों से समय पर आवेदन करने की अपील की गई है