Himachal PradeshPangi

पांगी में पशु चराने गईं दो महिलाओं की मौत, हिलौर गांव में हुई हादसा

Spread the love

दोनों महिलाएं 19 जून को अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गई थीं। ऐसा माना जा रहा है कि इसी दौरान आशा कुमारी का पांव फिसला और वह खाई में गिर गई।
जनजातीय क्षेत्र पांगी के हिलौर गांव में दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि खाई में गिरने से दोनों की मौत हुई होगी। आशा कुमारी पत्नी जितेंद्र कुमार निवासी हिलौर और संगीता कुमारी पत्नी दिला राम निवासी हिलौर पंचायत साहली की रहने वाली थी। दोनों महिलाएं 19 जून को अपने मवेशियों को चराने के लिए गांव के साथ लगते जंगल में गई थीं।