चरस के साथ पंजाब के दो युवक अरेस्ट
पठानकोट एनएच पर पुलिस की एसआईयू सैल की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, नशा भी जब्त
पठानकोट एनएच पर पुलिस की एसआईयू सैल की टीम ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से 204 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल की टीम ने मुख्य आरक्षी योगराज की अगुवाई में पठानकोट एनएच पर भट्ठी नाला के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान चंबा की ओर से आए मोटरसाइकिल को निरीक्षण के लिए रोका गया। पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल युवक घबरा गए।
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान सौरभ निवासी हाउस नं 428 मोहल्ला कथेरा तहसील व जिला जालंधर और दीपक निवासी हाउस नं बी-109 राजनगर बसती वावाखेनल जिला जालंधर के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों युवकों की तलाशी दौरान कब्जे से 204 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।