सडक़ हादसे में घायल का कैशलेस इलाज, केंद्र सरकार के निर्देशों पर हिमाचल में सुविधा शुरू
सात दिन में सवा लाख रुपए मिलेगी वित्तीय सहायता, केंद्र सरकार के निर्देशों पर हिमाचल में सुविधा शुरू
प्रदेश में सडक़ हादसों को लेकर कैशलेस इलाज की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। जो कोई भी व्यक्ति सडक़ दुर्घटना में घायल होता है उसका कैशलेस इलाज अस्पतालों में होगा और सात दिनों के भीतर सवा लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार ने निर्देशों पर सोमवार से हिमाचल प्रदेश में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। यदि भारतीय नागरिकता के अलावा किसी दूसरी नागरिकता क व्यक्ति के साथ भी दुर्घटना होती है, तो उसे भी यह वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
राज्य भर में सडक़ सुरक्षा और आपातकालीन आघात देखभाल सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख पहलों की प्रगति का आकलन करने के लिए सोमवार को परिवहन निदेशालय परिवहन भवन शिमला में एक व्यापक समीक्षा सह-संवेदनशीलता बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कालेजों के प्राचार्य और एमएस तथा राज्य नोडल अधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा लीड एजेंसी सडक़ सुरक्षा कोष के अधिकारी भी मौजूद थे। अतिरिक्त परिवहन निदेशक एसडी नेगी ने बैठक की अध्यक्षता की।
एंबुलेंस नेटवर्क मैपिंग पर फोकस
एमरजेंसी में स्वास्थ्य सुविधाओं और एंबुलेंस नेटवर्क की मैपिंग पर जोर दिया। बैठक में सडक़ सुरक्षा पहलों के समन्वय और निगरानी के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की नियुक्ति का भी आह्वान किया गया।