Uncategorized

चंबा के साहो में गिरी गौशाला 22 मबेशियों के डबने से मौत हो गई

Spread the love

साहो के परोथा में मानसून से टूटी मुसीबत, दोमंजिला गोशाला ने टेके घुटने, नुकसान का आकलन
उपतहसील साहो की ग्राम पंचायत परोथा में सोमवार सवेरे बारिश के कारण दो मंजिला गोशाला ढहने से 22 मवेशियों की मलबे में दबने से मौत हो गई। पंचायत प्रधान की सूचना पर हल्का पटवारी ने मौके का दौरा कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है। आरंभिक अनुमान में प्रभावित को करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हलका पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर उपमंडलीय प्रशासन की ओर से सरकारी मेनुअल के मुताबिक राहत राशि प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार परोथा पंचायत के डिमा गांव के निवासी मान सिंह की दोमंजिला गोशाला भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गई।
इसके चलते गोशाला में बंधी पंद्रह बकरियां, तीन भेड़ें, एक गाय व एक बछड़ा मलबे में दब गए। गोशाला गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ किया, लेकिन तब तक मलबे में दबे मवेशियों की मौत हो चुकी है। पंचायत प्रधान की ओर से घटना की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दी गई। इस पर हलका पटवारी को मौके पर भेजकर गोशाल के ढहने से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। हलका पटवारी ने मौके का दौरा कर नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ली है।