Bharmour

अब मणिमहेश यात्रियों को दो दिन और मिलेगी हवाई सेवा

Spread the love

SUBSCRIBEमणिमहेश यात्रा में हेली टेक्सी सेवा की समयावधि को दो दिन ओर बढा दिया गया है। इसके तहत अब यात्रा में चार सिंतबर एक बजे तक यात्रियों को हेली टेक्सी सेवा का लाभ मिल सकेगा। लगातार मौसम के खराब रहने के चलते यहां पर नियमित तौर पर उडानें नहीं हो पाई है। इसके चलते उडानों संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने पर सेवा की समयावधि को चार सिंतबर दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है। खबर की पुष्टि एसडीएम भरमौर आसीम सूद ने की है। उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा में हिमालयन हेली टेक्सी और थुंबी एविएशन दो कंपनियों के हेलीकाॅप्टर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। 12 अगस्त को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उडानों का दौर आरंभ हो गया था। लेकिन गौरीकुंड वाले हिस्से में लगातार धंुध के छाने और निचले इलाकों में भी मौसम खराब होने के चलते यहां पर नियमित तौर पर उडानें नहीं हो पाई। उधर, शुक्रवार को भी भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उडानें खराब मौसम के चलते नियमित तौर पर नहीं हो पाई।