जनजातीय क्षेत्र भरमौर के प्रधानों ने पवित्र मणिमहेश यात्रा के उपलक्ष में भरमौर और देश प्रदेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं है ग्राम पंचायत देओल के प्रधान अनिल दत गौतम, होली के प्रधान देवी सिंह गुरदास, लामू पंचायत के प्रधान लालचन्द भारद्वाज, चन्हौता पंचायत प्रधान रोहित राही, ग्राम पंचायत उलांसा के प्रधान हरी सिंह अत्री, ग्राम पंचायत पूलन की प्रधान अनीता कपूर,और ग्राम पंचायत बजोल के पूर्व प्रधान राजीव कुमार ने मणिमहेष यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।